indiaprime24.com

MP Weather Update: 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; दो दिन पुरे प्रदेश में होगी बारिश

मध्यप्रदेश में अगले दो दिन तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। राजधानी भोपाल में सुबह से बौछार गिर रही है। मंगलवार को श्योपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट है। ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। यहां 2.5 इंच से ज्यादा पानी गिरने का अनुमान है।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि प्रदेश में दो दिन बारिश की एक्टिविटी ज्यादा रहेगी। भोपाल में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। मंगलवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर संभाग के जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। नॉर्थ ईस्ट राजस्थान के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह उत्तरी मध्यप्रदेश से होकर पूर्व की ओर बढ़ेगा। ट्रफ लाइन एक्टिव होगी। इस कारण प्रदेश में बारिश होगी।

24 घंटे में कैसा रहा मानसून

छिंदवाड़ा में लगातार हो रही बारिश से शनिवार को पूर्व मंत्री चंद्रभान सिंह के बंगले में पानी घुस गया। ढीमराढाना इलाके में घुटनों तक पानी भर गया। फॉरेस्ट विभाग के कैम्पस की दीवार भी ढह गई। जबलपुर में नर्मदा नदी में टापू पर फंसे चार युवक सोमवार सुबह रेस्क्यू किए गए।

24 घंटे में कहां-कितना पानी गिरा

बैतूल 2.05 (बारिश इंच में)
सिवनी 0.61
छिंदवाड़ा 0.57
मंडला 0.52
सागर 0.45
ग्वालियर 0.34
खंडवा, रतलाम, नर्मदापुरम 0.19
भोपाल शहर 0.18
भोपाल 0.14
रायसेन 0.09
धार 0.07
सतना 0.06
टीकमगढ़, उज्जैन 0.03
गुना 0.01
जबलपुर, इंदौर 0.007

कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे

5 बड़े शहरों में मौसम का हाल

 

Exit mobile version