indiaprime24.com

Murena News: पिता ने बेटी और उसके 3 बच्चों को दिया जहर; खुद भी खाया, सभी ग्वालियर रेफर

The poison is a green liquid in a glass vial. A deadly potion with a skull and bones on the label. Copy space for text. 3D rendering

मुरैना में पिता ने बेटी और उसके तीन बच्चों को जहर देकर खुद भी खा लिया. जिला अस्पताल से सभी को ग्वालियर रेफर किया गया है. तीनों बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामला सिविल लाइन थानाक्षेत्र के छौंदा गांव का है. एक बच्ची ने बताया कि नाना कुंदन बाथम ने मां, भाई, बहन, मुझे सत्तू में जहर मिलाकर खिला दिया. नाना ने भी जहर खा लिया है.

बताया जा रहा है कि कुंदन की दो बेटियां हैं. कुंदन ने एक बेटी राजाबेटी और उसके 8 साल, 6 साल और ढाई साल के बच्चों को सत्तू में मिलाकर जहर दे दिया और खुद भी खा लिया. कुंदन का दामाद उसकी छोटी बेटी को भगा ले गया.

 

Exit mobile version