indiaprime24.com

उत्तराखंड के लिए अगले 4 दिन फिर भारी बारिश की टेंशन

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड में इस मानसून सीजन में बरसात के पिछले कई रिकॉर्ड टूट चुके हैं। लगातार रुक-रुक कर हो रही बरसात से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कुमाऊं मंडल हो या गढ़वाल मंडल, दोनों जगह बरसात ने लोगों के लिए मुसीबत ही खड़ी की है। अब मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार से अगले 4 दिनों तक बारिश होगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के सभी जिलों में अगले 4 दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 22 से 25 जुलाई तक कुमाऊं और गढ़वाल में कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की वजह से सड़कें बंद हो सकती हैं। लिहाजा आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Exit mobile version