मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा, मेरी लाड़ली बहनों के लिए राशि एक हजार से बढ़ाकर धीरे-धीरे तीन हजार तक ले जाऊंगा. सीएम शिवराज ने कुल 13 अरब 37 करोड़ 70 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. महिलाओं के नाम पर जमीन, दुकान, मकान की रजिस्ट्री करवाने पर अब मात्र एक प्रतिशम स्टाम्प शुल्क लगेगा.
मंदसौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को मल्हारगढ़ विधानसभा के पिपलियामंडी क्षेत्र के बादरी स्थित हेलीपेड पर हेलीकाप्टर से पहुंचे. इसके बाद सीएम ने अपने काफिले के साथ पिपलियामंडी नगर में रोड शो किया. रोड़ शो के दौरान सीएम ने राजा टोडरमल की प्रतिमा का अनावरण भी किया. सीएम के रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे. सीएम ने दोनों हाथ हिलाकर रहवासियों का अभिवादन किया. रहवासियों ने भी फूलों की बरसात कर सीएम का स्वागत किया.
करीब एक घंटे चले रोड शो के बाद सीएम का काफिला कॉलेज ग्राउंड स्थित सभा स्थल पहुंचा, जहां मंच से मुख्यमंत्री ने 876 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली मल्हारगढ़ दाब युक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया. वहीं, 418 करोड़ 23 लाख से निर्मित गरोठ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया. इसके साथ ही 20 करोड़ 17 लाख से निर्मित सेदरा करनाली तालाब का लोकार्पण, 13 करोड़ 99 लाख से निर्मित खेताखेड़ा तालाब का लोकार्पण, पांच करोड़ 15 लाख से निर्मित हरचंडी सालंड वियर का लोकार्पण और तीन करोड़ 53 लाख से पिपलियामंडी में निर्मित शासकीय महाविद्यालय के अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण किया. सीएम ने कुल 13 अरब 37 करोड़ 70 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया.
इसके बाद अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि मैं सिर्फ कहने के लिए अपनी बहनों का भाई नहीं हूं. मेरी लाड़ली बहनों के लिए एक हजार की राशि को बढ़ाकर धीरे-धीरे तीन हजार तक ले जाउंगा और जल्द ही 1250 रुपये होने वाली है. इतना ही नहीं जो भी पुरुष-महिला के नाम कोई भी मकान, जमीन या दुकान खरीदेगा, उसकी रजिस्ट्री का स्टाम्प शुल्क मात्र एक प्रतिशत लगेगा. हमने राजनीति के क्षेत्र में भी महिलाओं के अवसर बढ़ाएं हैं. पहले पुरुष कहता था कि तुम रोटी बनाओ, मैं चुनाव लडूंगा. आज हमने 50 प्रतिशत तक सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की हैं.
रोड शो और पूरी जनसभा के दौरान क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मुख्यमंत्री के साथ रहे. मल्हारगढ़ विधानसभा में हुए विकास कार्यों को लेकर क्षेत्रीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री एवं विधायक देवड़ा को धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर विधायकगण और मंदसौर नीमच जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे. पूरे दौरे के दौरान मंदसौर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंध रही, कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी.
कांग्रेस नेताओं ने की काले झंडे दिखाने की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया मल्हारगढ़ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में दोपहर 1:30 बजे ज्योतिबाफुले चौराहे पर पहुंचे धीरे-धीरे कांग्रेस नेताओं के साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेसजन भी धरनास्थल पर पहुंचे व जमीन पर बैठकर लगभग 3:45 तक धरना देकर जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने सभी कांग्रेसजनों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मुख्यमंत्री को पूर्व में की गई घोषणाओं पर अमल करने की मांग को लेकर मंदसौर शहर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सहित अन्य पधाधिकारी व कार्यकर्ता पीपलियामंडी के लिए रवाना हुए तो उन्हें वायडी नगर थाना पुलिस ने रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया और सभा समाप्ति तक थाने में बैठाए रखा.