indiaprime24.com

MS Dhoni नहीं हैं बेस्ट कप्तान, 2011 World Cup चैंपियन प्लेयर ने अपने बयान से मचाया बवाल

साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम कोई भी आईसीसी इवेंट नहीं जीत पाई है। साल 2011 में भारत ने वनडे विश्व कप का खिताब जीता था, जिसके बाद इस साल भारत में होने जा रहे वनडे विश्व कप के लिए टीम इंडिया को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

इस मेगा इवेंट से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को नहीं, बल्कि हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को बेस्ट कप्तान बताया, जिनकी कप्तानी में उन्होंने मैच खेले।

श्रीसंत का ये बयान थोड़ा चौंकाने वाला तो जरूर है, क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के अंदर खेलते हुए श्रीसंत दो बार की चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत (S Sreesanth) साल 2007 टी-20 विश्व कप और साल 2011 वनडे विश्व कप की विनिंग टीम का हिस्सा रह चुके है। उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 से पहले एक निजी स्पोर्ट्स वेबसाइट पर बातचीत करते हुए हेड कोच राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि द्रविड़ ने उन्हें कई बार मौके दिए जिसके दम पर वह अपनी पहचान बना सके।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं धोनी को कहना चाहता हूं कि उनकी कप्तानी में खेलकर मैं खुद को काफी लकी मानता हूं, क्योंकि उनकी कप्तानी में मैं दो बार विश्व विजेता टीम का हिस्सा था। मेरे लिए राहुल द्रविड़ ही है, जिन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया और वह हमेशा कहते थे कि मुझे कोई नया गेंदबाज नहीं चाहिए, क्योंकि मुझे श्रीसंत पर पूरा यकीन है।

Exit mobile version