गृहमंत्री अमित शाह तीन दिन के दौरे पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं. वे 230 विस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी से बात करेंगे. उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में जोश लाने के लिए देश के गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह तीन दिनों के दौरे पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं, जहां वे 28 अक्टूबर को जबलपुर, छिंदवाड़ा और भोपाल विधानसभा में पहुंचेंगे. तो वहीं, 29 अक्टूबर को रीवा, शहडोल, खजुराहो के बाद धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचेंगे. जहां, पर बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद एक आमसभा को संबोधित करेंगे और संभागीय नेताओं के साथ संवाद और बैठक भी करेंगे. इसके साथ ही 30 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभाग की विधानसभाओं में भी पहुंचेंगे.
सक्सेना ने बताया कि पूर्व में उज्जैन उत्तर और उज्जैन दक्षिण दोनों ही विधानसभा क्षेत्र में गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो आयोजित करने की जानकारी आई थी, लेकिन अब रोड शो की बजाय टावर चौक पर आमसभा आयोजित की जा रही है. आमसभा के बाद गृहमंत्री अमित शाह उज्जैन में रहकर ही यहां उज्जैन संभाग के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और स्थानीय नेताओं के साथ संवाद भी करेंगे.