indiaprime24.com

MP Election 2023: BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची; PM मोदी, शाह और नड्डा समेत MP के कई नेता शामिल

MP Assembly Elections: एमपी विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए भाजपा ने अपने चालीस स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा समेत एमपी के कई नेता शामिल हैं.

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इन स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा सहित मध्यप्रदेश के कई नेता शामिल हैं. इस सूची में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी स्टार प्रचारक बनाए गए हैं. इसके अलावा टिकट काटे जाने वाले पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है.

Exit mobile version