indiaprime24.com

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ आज, जानिए मध्यप्रदेश के इन शहरों में कब होगा चांद का दीदार

Chand Kab Dikhega Moon Time In MP: पंचांग के अनुसार करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर रखा जाता है. इस व्रत में दिनभर निर्जला व्रत और शाम को चंद्रमा के दर्शन कर अर्ध्य देने का खास महत्व होता है.

आज यानी 01 नवंबर 2023 को सुहागिनें करवा चौथ का व्रत रख रही हैं. यह व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए सुबह से निर्जला व्रत रखती हैं. रात को चांद की पूजा और जल अर्पित करते हुए व्रत को पूरा करती हैं. पंचांग के अनुसार करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर रखा जाता है. इस व्रत में दिनभर निर्जला व्रत और शाम को चंद्रमा के दर्शन कर अर्ध्य देने का खास महत्व होता है. इस व्रत में चंद्रदेव को अर्घ्य देने के बाद ही पारण किया जाता है. इसके बिना करवा चौथ का व्रत अधूरा माना जाता है. इस बार करवा चौथ बहुत ही शुभ में है.

जानिए मध्यप्रदेश के शहरों में कब दिखेगा चांद
भोपाल में 8:29 मिनट पर चांद का दीदार होगा. इंदौर में 8:37 बजे चांद का दीदार होगा. जबलपुर में 8:19 बजे चांद का दीदार होगा.

मध्यप्रदेश स्तर पर करवा चौथ पर चंद्रोदय

स्थान समय
सिंगरौली 08:05  शाम
रीवा 08:10 शाम
अनूपपुर 08:12  शाम
शहडोल 08:13  शाम
कटनी 08:15  शाम
जबलपुर 08:19  शाम
सागर 08:22  शाम
छिदवाड़ा 08:26  शाम
रायसेन 08:27  शाम
भोपाल 08:29  शाम
नर्मदापुरम 08:29  शाम
इटारसी 08:30  शाम
बैतूल 08:31  शाम
सीहोर 08:31  शाम
हरदा 08:33  शाम
उज्जैन 08:36  शाम
इंदौर 08:37  शाम
धार 08:40  शाम
खरगौन 08:42  शाम
झाबुआ 08:42  शाम
बड़वानी 08:43  शाम
Exit mobile version