indiaprime24.com

बल्लेबाजों की आंधी के बाद केशव महाराज की फिरकी में फंसी न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका ने 190 रनों से हासिल की एक और बड़ी जीत

भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 32वां मुकाबला आज साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने न्यूजीलैंड को एकतरफा अंदाज में 190 रनों से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी छठवीं जीत हासिल की है। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम मेजबान भारत को पीछे छोड़ते हुए प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई। साउथ अफ्रीका की इस बड़ी जीत में बल्ले के साथ रासी वान डर दुसें (133 रन) और क्विंटन डिकॉक (114 रन) ने अहम भूमिका निभाई। वहीं केशव महाराज (4 विकेट), मार्को यान्सिन (3 विकेट) और जेराल्ड कोएट्जी (3 विकेट) ने गेंद के साथ कमाल करते हुए न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त थमाई। जबकि टूर्नामेंट के शुरुआती चार मुकाबलों में जीत हासिल करने वाली न्यूजीलैंड की टीम को लगातार तीसरे मुकाबले में हार झेलनी पड़ी।

167 रनों पर सिमटी न्यूजीलैंड की पारी

महज 110 रनों पर आठ बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद बोल्ट और हेनरी के साथ मिलकर ग्लेन फिलिप्स ने अर्धशतकी लगाकर न्यूजीलैंड के हार के अंतर को कम किया। लेकिन जेराल्ड कोएट्जी ने एक छक्का खाने के बाद फिलिप्स को कगिसो रबाडा के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। फिलिप्स ने 50 गेंदों में 60 रनों की जूझारू पारी खेली। लेकिन अन्य सभी बल्लेबाजों के फेल होने की वजह से न्यूजीलैंड की पूरी टीम 35.3 ओवर में महज 167 रनों पर सिमट गई।

Exit mobile version