indiaprime24.com

सदभावना मैच खेलकर दिया मतदान का सन्देश

स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय बैरसिया में मंगलवार को मतदाता जागरूकता आभियान के अंतर्गत प्रिंसिपल इलेविन एवं स्टूडेंट की टीम के बीच सदभावना बॉलीबॉल मैच खेला गयाI इस दौरान महाविधालय की सभी फैकल्टी एवं स्टूडेंट्स ने उत्साहपूर्वक मैच में भाग लेते हुए ये मैच मतदाता जागरूकता को समर्पित किया I

महाविधालय के प्राचार्य डॉ. राजू तिलन्थे ने बताया कि “लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान रूपी एक – एक आहुति सबकी हो” बस इसी सन्देश को जन – जन तक पहुंचाने का हमारा प्रयास है और यह सदभावना मैच इसी प्रयास का एक हिस्सा है। सभी ने विधानसभा निर्वाचन में शत- प्रतिशत मतदान का संकल्प व्यक्त किया।

Exit mobile version