indiaprime24.com

ICC अंडर&19 महिला T20 वर्ल्ड कप 2025 का आज से आगाज, भारत का पहला मैच 19 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ

icc-अंडर&19-महिला-t20-वर्ल्ड-कप-2025-का-आज-से-आगाज,-भारत-का-पहला-मैच-19-जनवरी-को-वेस्टइंडीज-के-खिलाफ

ICC अंडर&19 महिला T20 वर्ल्ड कप 2025 का आज से आगाज, भारत का पहला मैच 19 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ

ICC U-19 Women’s T20 World Cup 2025: ICC अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप 2025 का आज 18 जनवरी से आगाज हो रहा है, जिसमें 16 टीमें शिरकत कर रही हैं। निकी प्रसाद की अगुआई में भारत अपने अभियान की शुरुआत रविवार, 19 जनवरी को कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगा। भारत 2023 में इंग्लैंड को हराकर चैंपियन बना था और वह इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के रुप में शिरकत कर रहा है।

भारत को मेजबान मलेशिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के साथ ग्रुप A में रखा गया है। ग्रुप B में इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका हैं। ग्रुप C में न्यूजीलैंड, नाइजीरिया, समोआ और साउथ अफ्रीका हैं। ग्रुप D में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, नेपाल और स्कॉटलैंड शामिल हैं। ग्रुप स्टेज के मैच 23 जनवरी तक खेले जाएंगे, जिसके बाद 25 जनवरी से सुपर सिक्स मुकाबले शुरू होंगे। इसके बाद सेमीफाइनल मैच 31 जनवरी को खेले जाएंगे और फिर 2 फरवरी को कुआलालंपुर के बेयूमास ओवल में फाइनल होगा।

U19 महिला T20 वर्ल्ड कप 2025 के मैच कब खेले जाएंगे?

U19 महिला T20 वर्ल्ड कप 2025 के मैच भारतीय समयानुसार सुबह 8:00 बजे और दोपहर 12:00 बजे शुरू होंगे।

U19 महिला T20 वर्ल्ड कप 2025 के मैच कहां देख पाएंगे?

जियोस्टार U19 महिला T20 वर्ल्ड कप 2025 के सभी मैचों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम करेगा। स्टार स्पोर्ट्स 2 पर भी मैचों का लाइव प्रसारण होगा। फैंस सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी स्टार स्पोर्ट्स 2 पर देख पाएंगे। 

ग्रुप A

Exit mobile version