indiaprime24.com

दमोह के हटा स्थित सिविल हॉस्पिटल में भीषण आग, बाल&बाल बची नर्स की जान

दमोह-के-हटा-स्थित-सिविल-हॉस्पिटल-में-भीषण-आग,-बाल&बाल-बची-नर्स-की-जान

दमोह के हटा स्थित सिविल हॉस्पिटल में भीषण आग, बाल&बाल बची नर्स की जान

दमोह-के-हटा-स्थित-सिविल-हॉस्पिटल-में-भीषण-आग,-बाल-बाल-बची-नर्स-की-जान

दमोह

 मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा स्थित सिविल हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई। हादसे के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वहीं एक नर्स इस आगजनी में बाल-बाल बच गई।

जानकारी के मुताबिक, अस्पताल के नर्स ड्यूटी रूम में आग लगी है। अस्पताल के अंदर रिकार्ड और उपकरण जलकर राख हो गए। पूरे अस्पताल परिसर में धुंआ फैल गया जिसे मरीजों की जान पर भी आफत आ गई।

अस्पताल स्टाफ आग पर काबू पाने की कड़ी मशक्कत में जुट गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, आगजनी में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि आग लगने का कारण अज्ञात है।

Exit mobile version