indiaprime24.com

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सरसंघचालक श्रद्धेय गोलवलकर की जंयती पर किया पुण्य&स्मरण

मुख्यमंत्री-डॉ.-यादव-ने-सरसंघचालक-श्रद्धेय-गोलवलकर-की-जंयती-पर-किया-पुण्य&स्मरण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सरसंघचालक श्रद्धेय गोलवलकर की जंयती पर किया पुण्य&स्मरण

मुख्यमंत्री-डॉ.-यादव-ने-सरसंघचालक-श्रद्धेय-गोलवलकर-की-जंयती-पर-किया-पुण्य-स्मरण

भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक श्रद्धेय माधवराव सदाशिव गोलवलकर ‘गुरुजी’ की 119वीं जयंती के अवसर पर उनका पुण्य स्मरण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गुरुजी ने अपना संपूर्ण जीवन एकता, अखंडता एवं जन-जन में राष्ट्रभक्ति के संचार के लिए समर्पित कर दिया। वे त्याग, तपस्या और अतुलनीय समर्पण के प्रतिबिंब थे। गुरु गोलवलकर का व्यक्तित्व सदैव देशवासियों को मां भारती की सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा। उल्लेखनीय है कि माधवराव सदाशिव गोलवलकर जी का जन्म 19 फरवरी 1906 को नागपुर में हुआ था।

Exit mobile version