indiaprime24.com

छत्तीसगढ़ में कल से शुरू होगा दूसरा बजट सत्र, सीएम ने कहा& सभी वर्गों का रखा जाएगा खयाल

छत्तीसगढ़-में-कल-से-शुरू-होगा-दूसरा-बजट-सत्र,-सीएम-ने-कहा&-सभी-वर्गों-का-रखा-जाएगा-खयाल

छत्तीसगढ़ में कल से शुरू होगा दूसरा बजट सत्र, सीएम ने कहा& सभी वर्गों का रखा जाएगा खयाल

छत्तीसगढ़-में-कल-से-शुरू-होगा-दूसरा-बजट-सत्र,-सीएम-ने-कहा-सभी-वर्गों-का-रखा-जाएगा-खयाल

रायपुर

छत्तीसगढ़ में कल 24 फरवरी से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. इस बार के बजट सत्र को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कल से हमारी सरकार का दूसरा बजट सत्र शुरू होने वाला है. बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि पूरा देश जानता है कि हमारी सरकार आने के बाद कैसे काम हुआ है.

वहीं सीएम साय ने अपने जशपुर दौरे को लेकर बताया कि आज राज्य में त्रिस्तरीय पंचायती राज का तीसरे चरण का मतदान हैं, सपरिवार हम वोट डालेंगे. इसके बाद स्व. दिलीप सिंह जूदेव मेमोरियल फुटबॉल मैच के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे. बता दें, सीएम साय आज अपने गृहग्राम बगिया में पंचायत चुनाव के लिए वोट डालेंगे.

Exit mobile version