indiaprime24.com

एलएनसीटी ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 मनाया

एलएनसीटी-ने-राष्ट्रीय-विज्ञान-दिवस-2025-मनाया

एलएनसीटी ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 मनाया

एलएनसीटी-ने-राष्ट्रीय-विज्ञान-दिवस-2025-मनाया

भोपाल। इंजीनियरिंग रसायन विभाग ने 5 और 6 मार्च को विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना थीम के तहत राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 मनाया।

इस अवसर पर सब्जेक्ट एक्सपर्ट डॉ. सविता दीक्षित, प्रोफेसर एप्लाइड केमिस्ट्री, मैनिट- भोपाल, मिस्टिक 7 के संस्थापक राजीव मिश्रा ओर डॉ. अनीता शिंदे, सेवानिवृत्त प्रोफेसर आईईएचई भोपाल ने अपने उद्बोधनों में स्टूडेंट को विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का आह्वान किया। डा. अनुपम चौकसे, सचिव एलएनसीटी समूह ने कहा कि हमने युवाओं हेतु नवाचार,  शोध और उद्यमिता का इकोसिस्टम विकसित किया है।

इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत डॉ. अशोक राय,  डॉयरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन एलएनसीटी समूह भोपाल , प्राचार्य डॉ वी के साहू और डा. अमितबोध उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम का समन्वय डा. लिशा कुरूप और डा. संगीता धोटे ने किया। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

Exit mobile version