indiaprime24.com

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सल दंपती ने किया आत्मसमर्पण

नक्सल-उन्मूलन-अभियान-के-तहत-नक्सल-दंपती-ने-किया-आत्मसमर्पण

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सल दंपती ने किया आत्मसमर्पण

नक्सल-उन्मूलन-अभियान-के-तहत-नक्सल-दंपती-ने-किया-आत्मसमर्पण

बीजापुर

छत्तीसगढ़ में चलाये जा रहे पुनर्वास व नक्सल उन्मूलन अभियान सफल साबित हो रहा है. 20 लाख के ईनामी नक्सली दंपती ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है.

मोस्टवांटेड नक्सली DVCM दिनेश मोडियम व सीएनएम अध्यक्ष पत्नी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. दोनों कई बड़े घटनाओं में शामिल रहे है. दम्पति नक्सली संगठन के विचारों से हुआ मोहभंग और मिली निराशा एवं संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद के चलते आत्मसमर्पण किया.

Exit mobile version