indiaprime24.com

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने श्रीमनकामेश्वर महादेव मंदिर के पुनरूद्धार कार्य का किया निरीक्षण

उप-मुख्यमंत्री-श्री-शुक्ल-ने-श्रीमनकामेश्वर-महादेव-मंदिर-के-पुनरूद्धार-कार्य-का-किया-निरीक्षण

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने श्रीमनकामेश्वर महादेव मंदिर के पुनरूद्धार कार्य का किया निरीक्षण

रीवा
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कोठी कम्पाउण्ड रीवा स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर के पुनरूद्धार कार्य का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के लिये कहा।

लक्ष्मणबाग परिक्रमापथ का किया भ्रमण

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रीवा में लक्ष्मणबाग परिक्रमापथ का भ्रमण किया। उन्होंने लक्ष्मणबाग गौशाला में गौमाताओं को गुड़ खिलाकर आशिर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी तथा गणमान्य जन उपस्थित रहे।

 

Exit mobile version