indiaprime24.com

नवोदय विद्यालय में चयन होने पर क्षेत्र में हर्ष

नवोदय-विद्यालय-में-चयन-होने-पर-क्षेत्र-में-हर्ष

नवोदय विद्यालय में चयन होने पर क्षेत्र में हर्ष

मोहगांव
विगत माह पूर्व नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा आयोजित की गई थी जिसका रिजल्ट अभी अभी आया है जिसमें विकास खंड मोहगांव के समीपस्त ग्राम रामपुरी की तरूणी यादव पिता राजू यादव एवं उरी निवासी सौम्या झरिया पिता रामेश्वर झरिया ने परीक्षा उत्तीर्ण कर विकास खंड का नाम रोशन किया है। इनकी उपलब्धि पर इनके माता पिता पूरा विद्यालय परिवार एवं क्षेत्र में खुशी का माहौल है।हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

 

Exit mobile version