indiaprime24.com

मंत्री भदौरिया पंहुंचे नलखेड़ा मां बगुलामुखी मंदिर,

मध्य प्रदेश सरकार के सरकारीता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया और राज्यसभा सांसद अनिल जैन देर रात आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी माता मंदिर पहुंचे, यहां मंत्री भदौरिया और राज्यसभा सांसद अनिल जैन ने पूजन अर्चन कर मां बगलामुखी का आशीर्वाद लिया और विधि विधान पूर्वक विशेष हवन अनुष्ठान किया, अरविंद सिंह भदोरिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की पंचायत सहित नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा भारी बहुमतों से विजयी हासिल करेगी, महाराष्ट्र में चल रही सियासी उठापटक को लेकर भदौरिया ने कहा कि यहां कमलनाथ बनी हुई सरकार संभाल नही पाए, मेने सुना है कि वो महाराष्ट्र जा रहे हैं जो अपना घर नही संभाल पाया वो बाहर क्या संभाल पाएंगे, वहां के बारे में अभी मुझे विस्तृत जानकारी नही है।

Exit mobile version