indiaprime24.com

महिला एसआई को गोली मार टीआई ने किया सुसाइड

भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में था पदस्थ
इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम गये थे एसआई से मिलने

भोपाल। राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में पदस्थ टीआई हाकम सिंह पंवार ने इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ एक महिला एसआई को गोली मार खुद भी आत्महत्या कर ली। टीआई तीन दिन से छुट्टी पर थे और इसी दौरान एसआई से मिलने इंदौर पहुंचे थे। इसके पहले भोपाल के ही कई थानों में पदस्थ निरीक्षक रमाकांत वाजपेयी ने भी भिंड के मालनपुर थाने में आत्महत्या कर ली थी। वे एक महिला हवलदार से प्रताड़ित थे।
पुलिस के मुताबिक टीआई हाकम सिंह महिला एसआई से मिलने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना में महिला एसआई घायल हो गई है। जिसे निजी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। मौके पर एफएसएल व अन्य टीमें पहुंच गई हैं। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र भी पुलिस कंट्रोलरूम पहुंचे हैं। मृतक टीआई हाकम सिंह पहले इंदौर के खुडैल सिमरोल और सराफा थाने में पदस्थ रहे थे। इसके बाद वे खरगोन के महेश्वर और भीकनगांव में भी टीआई रहे हैं।
टीआई हाकम सिंह का हाल में ही भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में पदस्थापना हुई थी। वो 3 दिन की छुट्टी लेकर इंदौर गए थे। उन्हें अगले एक दो दिन में भोपाल आना था, लेकिन इससे पहले इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम में उन्होंने खुद को गोली मार ली। वे सिपाही के पद पर पदस्थ थे और प्रमोशन पाकर थाना प्रभारी के पद तक पहुंचे थे।

Exit mobile version