indiaprime24.com

अपर कलेक्टर साइकिल चलाकर गुना से पहुँचे चाचौड़ा

गुना जिला अपर कलेक्टर आदित्य सिंह अचानक से चाचौड़ा क्षेत्र के दौरे पर निकले इस दौरान वह सुबह के समय साइकिल चलाकर गुना से चाचौड़ा के लिए रवा

ना हुए इस दौरान उनके द्वारा साइकिल चलाते हुए का वीडियो हुआ वायरल जिसमें गुना पर कलेक्टर आदित्य सिंह साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं वही प्रशासन से जब इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसी कोई सूचना नहीं थी अचानक से अपर कलेक्टर साहब साइकिल से चाचौड़ा आ पहुंचे वही इसके साथ कि हम आपको बता दें की द्वितीय चरण के तेरी स्तरीय पंचायती चुनाव के निरीक्षण हेतु गुना अपर कलेक्टर साइकिल से चाचौड़ा पहुंचे है इसके पहले प्रथम चरण के पंचायती चुनाव में भी गुना अपर कलेक्टर साइकिल से ही बमोरी भी पहुंचे थे जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था ऐसे ही अचानक से अधिकारियों का साइकिल से निरीक्षण करना बहुत ही सराहनीय है क्योंकि ऐसी स्थिति में वास्तविक स्थिति का पता चलता है

Exit mobile version