indiaprime24.com

शिवराज और वीडी की दो टूक चेतावनी का असर

नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों का प्रचार करने उतरे विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह

मप्र में नगरीय निकाय चुनाव में कई जगह कांग्रेस प्रत्याशी की स्थिति मजबूत होने का फीडबैक सामने आने के बाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निकायों के दौरे बढ़ा दिए हैं वहीं संगठन स्तर पर पार्टी नेताओं ,जनप्रतिनिधियों को एक्टिव होने के लिए दबाव बनाया जा रहा है ।
गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने पार्टी के विधायक और सांसदों को से साफ तौर पर कहा कि इन चुनावों को हल्के में ना लें और यह ना समझें कि यह पार्षद या महापौर का चुनाव है इन चुनावों में होने वाली जीत हार आपका भविष्य भी तय करेगी इसलिए घर-घर जनसंपर्क करने जाएं वह पार्टी कैंडिडेट के लिए काम करें दोनों नेताओं ने कहा कि जब लोकसभा विधानसभा चुनाव होता है तो कार्यकर्ता आपकी लड़ाई लड़ता है आज कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा है तो आपको उसके लिए कोई कमी नहीं रखनी है प्रदेश संगठन द्वारा विधायकों और सांसदों से यह संवाद वर्चुअल बैठक के जरिए किया गया सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चुनाव में जब पार्टी का कैंडिडेट जीतेगा तो बाढ़ और शहर में होने वाले आयोजनों में विधायक और सांसदों की पूछ परख रहेगी ।
जिसके चलते आज बुधनी नगर में भाजपा उम्मीदवारों का प्रचार करने सांसद रमाकांत भार्गव और पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपुत सहित भाजपा पदाधिकारियों ने नगर के कई वार्डो में जाकर भाजपा उम्मीदवारों को जीतने की अपील करते नजर आए ।
आपको बता दें इस बार नगरीय निकाय चुनाव में बुधनी नगर में कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों ने समीकरण बदल दिए हैं और चुनाव में कांटे की टक्कर दे रहे हैं जिसका सीधे तौर पर नुकसान सत्ताधारी पार्टी को उठाना पड़ सकता है ।

Exit mobile version