indiaprime24.com

सरपंच की जीत पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

कटनी सरपंच पद के हो रहे चुनाव में सरपंच पद प्रत्याशीयों की कल देर रात तक मतगणना चलती रही इस प्रकार जैसे ही रात में सरपंच पद के प्रत्याशी राहिशा वाजिद खान की जीत हुई जीत के साथ पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ वाडियों सोशल मीडया पर वायरल हो गया , गौरतलब है कि पूर्व में भी तथाकथित बांग्लादेशियों को शरण देने के मामलें कुठला थाना में जॉच चल रही थी अचानक शहर से लगी ग्राम पंचायत चाका में सरपंच पद की जीत पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए ऐसी सोच के साथ देश की सुरक्षा पर सेंध का विषय है|
जिस बात को लेकर आज रात कुठला थाने में ग्रामीण लोग इकट्ठे होकर पाकिस्तान मुर्दा वाद के नारे लगाए और शिकायत दर्ज कराई गई है ग्रामीण लोगो का कहना है कि इस वीडियों की उच्चस्तरीय जॉचकर मामला दर्ज करे
सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने मामले को तुरंत सज्ञान में लिया और मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी

Exit mobile version