बुरहानपुर पहुंचे AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज पर जमकर निशाना साधा। इतना ही नहीं उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को भी खूब आड़े हाथों लिया। मजलिस के नेता ओवैसी ने रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद बुलडोजर की कार्यवाही पर भी सवाल खड़े किए। निकाय चुनाव के चलते एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। निकाय चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने बुरहानपुर पहुंचे। अपने भाषण के दौरान ओवैसी ने कहा कि यहाँ कम्युनल राइट हुआ और हम को बताया गया कि 7 घरों को डिमॉलिस कर दिया गया। उन्होंने शिवराज पर हमला करते हुए कहा की मै भाजपा और इस प्रदेश के मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूँ की कौनसे कानून के तहत घर को तोड़ा। वो कहते है अवैध निर्माण किया गया। और अगर अवैध निर्माण की बात है तो मध्यप्रदेश के 80 फीसदी घर अवैध है क्या उनको भी शिवराज तोड़ेंगे। मगर आप मुस्लिम समाज को भाजपा उनको उनकी इज़्ज़त से महरूम करना चाहती हैं। भाजपा मुसलमानों को सामूहिक सजा देने चाहती हैं। आप का कानून है जो कहता है एक महीने का नोटिस मिलना चाहिए अगर अवैध निर्माण है।