indiaprime24.com

लूट और हत्या के आरोपी गिरफ्तार

 

आलीराजपुर। जिले के जोबट थाना क्षेत्र के डेकाकुंड ग्राम के समीप 1 अगस्त को हुई लूट के बाद हत्या का मामला सामने आया था। इस मामले में दंपति पति पत्नी अपनी बाइक से जा रहे थे की डेकाकुंड गांव के समीप दो बाइक पर सवार 4 लोगो ने रोककर लूट के इरादे से दोनो दंपति के साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना में महिला सुशीला को सर पर गंभीर चोट आई। जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई वही तगड़ीया बघेल गंभीर घायल हो गया था। वारदात करने के बाद चारो बदमाश वहा से भाग गए थे। पति तागड़िया ने आसपास के गांव वालो की मदद से पत्नी को जोबट के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सतर्क कर दिया। वही एसपी मनोज कुमार सिंह ने एक टीम गठित करी आरोपियों की धरपकड को लेकर और पुलिस को सफलता हाथ लग गई। 3 आरोपियों को ग्राम वेगलगाव रोड उंडारी फाटे से दबिश देकर पकड़ लिया। आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा,एक धारदार गुप्ती सहित लूट हुआ सामान जप्त किया।

Exit mobile version