कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सीधे कमलनाथ को भेजेंगे शिकायत
प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष कमलनाथ् ने सभी जिला अध्यक्षों (शहर और ग्रामीण) को पत्र लिखा है। नाथ ने कहा कि पंचायत और निकाय चुनाव में सत्ता के एजेंट की तरह काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों की लिखित शिकायत करने को कहा है। कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने नियम विरुद्ध काम करके सत्ताधारी दल के प्रत्याशियों को जिताने का काम किया ऐसी कई शिकायतें कमलनाथ के पास पहुंची हैं।
चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी काे बनाया शिकायत प्रभारी
पीसीसी में चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी को चुनाव शिकायत प्रभारी बनाया है। पीसीसी को शिकायत के साथ अधिकारी का नाम पदनाम और उसकी पदस्थापना की जगह और जिले की जानकारी लिखनी होगी। शहरी और ग्रामीण जिला अध्यक्ष सीधे कमलनाथ को शिकायत करेंगे। शिकायत के साथ सबूत भी साथ भेजने होंगे।
व्हाट्सएप और ईमेल से कर सकेंगे शिकायत
कमलनाथ ने शिकायत करने के लिए ईमेल जारी किया है। knathelectioncomplaints@gmail.com और व्हाट्सएप नंबर 94259 83398 पर भी शिकायत कर सकते हैं।
मंत्री सारंग का पलटवार- हार को नहीं पचा पा रहे कमलनाथ
कमलनाथ का पत्र जारी होने के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कमलनाथ लगातार चुनाव हारने के बाद अधिकारी-कर्मचारियों पर बौखलाहट निकाल रहे हैं। जनता ने जो जनादेश दिया है उसे स्वीकारने के बजाए लगातार अधिकारियों को धमका रहे हैं। चार दिन पहले कमलनाथ कह रहे थे कि हमने बड़ी जीत दर्ज की है। अब ये पत्र जारी कर रहे हैं इस पत्र की भाषा सही है क्या?