indiaprime24.com

तहसीलदार सिवान नदी में बहे

पटवारी भी लापता

शाजापुर। मंगलवार शाम को ज़िले की मोमन बड़ोदिया तहसील में पदस्थ तहसीलदार नरेंद्र सिंह ठाकुर सीहोर के समीप चार पहिया वाहन से सिवान नदी की पुलिया पार करते समय तेज़ बहाव में बह गए।तहसीलदार नरेंद्र सिंह ठाकुर और नसरुल्लागंज तहसील में पदस्थ पटवारी महेंद्र रजक सीहोर में अपने मित्र के फार्म हाउस पर पार्टी कर वापस शाजापुर आ रहे थे। रास्ते में सीहोर के समिप शिवान नदी पर बने कर्बला पुल पर पानी होने के बावजूद उन्होंने चोपहिया वाहन से पुल पार करने की कोशिश की। इस दौरान पानी के तेज बहाव में वाहन का संतुलन बिगड़ गया और दोनों सिवान नदी में बह गए।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और होमगार्ड के जवान सर्चिंग कर रहे हैं। घटना की जानकारी लगते ही शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन भी सीहोर कलेक्टर से संपर्क साधे हुए हैं। लापता तहसीलदार और पटवारी की तलाश की जा रही हैं।

Exit mobile version