indiaprime24.com

PAYTM ने शुरू की नई सर्विस, यूज़र्स को मिलेगा फायदा

भारत के सबसे बड़े डिजिटल बैंक-पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने अपनी नई सर्विस पेटीएम फास्टैग शुरू कर दी है. पेटीएम फास्टैग वाहनों को टोल प्लाजा से बिना रुके गुजरने की सुविधा देगा और भारत में प्रत्येक टोल में कैशलेस भुगतान के फायदे लाएगा. कंपनी ने 3 दिसंबर को पूरे देश के राजमार्गों पर इलेक्ट्रॉनिक टोल शुल्क के कलेक्शन को सक्षम करने के लिए पेटीएम फास्टैग प्रणाली शुरू करने की घोषणा की. यह घोषणा 1 दिसंबर से बेचे जाने वाले सभी नए वाहनों में फास्टैग को अनिवार्य बनाने के सरकार के कदम का समर्थन करने के लिए है.

पेटीएम फास्टैग जो रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी (आरएफआईडी) पर बेस्ड एक आसान टैग है, जिसे गाड़ियों के विंडस्क्रीन पर लगाया जा सकता है. जो वाहन चालकों को पूरे भारत में 55,000 किलोमीटर में फैले 380 टोल प्लाजा में अपनी कार रोके बिना गुजरने की सुविधा देगा.

यह प्रोजेक्ट भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और एनपीसीआई के साथ साझेदारी में चलाया गया है. प्रत्येक टैग तुरंत ही स्वचालिक तरीके से टोल शुल्क काटने के लिए पंजीकृत पेटीएम खाते से जुड़ा होता है. नवंबर में ही, बैंक ने 10 लाख से ज्यादा फास्टैंग टोल लेनदेनों को संसाधित किया है. फिलहाल पेटीएम पेमेंट्स बैंक भारत में पेटीएम फास्टैग उपलब्ध कराने के लिए आने वाली कार और व्यावसायिक गाड़ियो के उत्पादकों और डीलर्स के साथ काम कर रहा है, जिनमें मारुति, हुंडई, टाटा, मर्सिडीज, रेनो, बीएमडब्ल्यू, वॉल्सवागन, वॉल्वो, और भी कई गाड़ियां शामिल है.

इसके अलावा, पुरानी गाड़ियों के मालिक पेटीएम ऐप पर फास्टैग को ऑनलाइन खरीद सकते हैं. पेटीएम फास्टैग का प्रयोग करने वाले ग्राहकों को प्रत्येक टोल लेनदेन में 7.5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. बैंक इस वित्त वर्ष के अंत तक पेटीएम फास्टैग का प्रयोग करने वाली गाड़ियों की संख्या 10 लाख के पार पहुंचाने की उम्मीद करता है.

पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सीईओ और एमडी रेणु सत्ती ने कहा कि टोल प्लाजा में नकद भुगतान की वजह से इंसानों का समय और ईंधन बेवजह ही बर्बाद होता है, क्योंकि कर्मचारी और गाड़ी चलाने वाले को छुट्टे पैसों की दिक्कतों से दो-चार होना पड़ता है. चालकों को सहूलियत देने के अलावा, यह देश के टोल नेटवर्क की पारदर्शिता और संपूर्ण दक्षता को बेहतर करने में भी मदद करेगा

Exit mobile version