indiaprime24.com

अल्पेश ठाकोर बोले ‘मेरी तरह काले थे मोदी, करोड़ों के विदेशी मशरूम खाकर हुए गोरे’

कांग्रेस उम्मीदवार व ओबीसी (अन्य पिछला वर्ग) नेता अल्पेश ठाकोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजराती खाने को पसंद नहीं करते हैं और ताइवानी मशरूम खाना पसंद करते हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रतिदिन चार लाख रूपये का ताइवानी मशरूम खाकर अपना रंग काला से गोरा कर लेने का अजीबोगरीब आरोप लगाने वाला कांग्रेस नेता तथा गुजरात चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार अल्पेश ठाकोर का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया में वायरल हो गया.

इस पर लोगों ने तरह तरह की टिप्पणियां, वीडियो और ग्राफिक्स पोस्ट किये तो ताइवान की एक युवती ने तो संजीदा होकर एक वीडियो संदेश डाल दिया जिसमें उसने उनके देश को इस तरह बदनाम न करने की अपील भी कर डाली.

दरअसल गुजरात में अन्य पिछले वर्ग का आंदोलन चलाने के बाद फिर से कांग्रेस में शामिल हुए अल्पेश का यह वीडियो जो संभवत: विधानसभा चुनाव के प्रचार के आज अंतिम दिन की किसी सभा का लगता है.

इसमें अल्पेश को यह कहते देखा जा सकता है कि मोदी जी ताइवान से लाया हुआ मशरूम खाते हैं. इनमें से प्रत्येक की कीमत 80 हजार रूपये है और ऐसे पांच मशरूम वह रोज खाते हैं. वह पहले मेरे ही तरह काले थे लेकिन आयातित मशरूम खाने से गोरे हो गये. वह यह मशरूम तब से खाते हैं जब से वह मुख्यमंत्री थे. वह रोटी दाल नहीं खाते.

यह वीडियो हैशटैग इपोर्टेड मशरूम के तौर पर ट्विटर पर ट्रेंड भी करने लगा.

ठाकोरे ने भाजपा पर बाढ़ पीड़ितों के लिए आए पैसों को हड़पने का आरोप भी लगाया.

उन्होंने कहा, “जो 1,500 करोड़ रुपये बनासकांठा के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए थे, वे गुजरात के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की जेब में चले गए.”

ठाकोर ने ओबीसी समुदाय, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के मोर्चे का गठन किया था, जिसे उन्होंने ओएसएस एकता मंच का नाम दिया. गुजरात चुनावों में उन्होंने कांग्रेस से हाथ मिलाया है.

Exit mobile version