indiaprime24.com

दक्षिणी फिलीपीन से टकराया तूफान; तीन की मौत, छह लापता

उष्णकटिबंधीय तूफान के दक्षिणी फिलीपीन से टकराने के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग लापता हैं.

मौसम कार्यालय ने कहा उष्णकटिबंधीय तूफान तेंबिन पूर्वी तट मिंडानाओ से टकराया. इस कारण 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवांए चलीं और भारी बारिश हुई

लनाओ डेल सुर प्रांत के नागरिक रक्षा विभाग के अधिकारी श्रीपद पैकासम ने कहा, ‘‘हमने कुछ गांवों को खाली कराया लेकिन पानी तेजी से ऊपर चढ़ा और हमारे बचावकर्ता अन्य इलाकों में नहीं पहुंच सके.

Exit mobile version