indiaprime24.com

भोपाल में दृष्टिहीन छात्रों ने नौकरी के लिए किया जल सत्याग्रह

भोपाल
भोपाल में दृष्टिहीन छात्रों ने सरकार से नौकरी की मांग करते हुए नीलम पार्क के नजदीक एक तालाब में मंगलवार को जल सत्याग्रह किया। ये छात्र पिछले एक सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले ये छात्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए थे। हाड़ कंपा देने वाली ठंड में ये छात्र सड़क पर बैठकर रोजगार और अन्य बुनियादी सुविधाओं की मांग कर रहे हैं।

इनके यूनियन प्रमुख मनीष ने बताया, ‘हमने संबंधित कार्यालय को चिट्ठी लिखी थी और अपनी जरूरत के बारे में बताया था, लेकिन उसपर कोई कदम नहीं उठाया गया।’ उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स मांग पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रखेंगे।

मनीष ने बताया, ‘हमारी मुख्य मांग शिक्षा और रोजगार है। पिछले 50 सालों से हम जैसों के लिए कोई यूनिवर्सिटी और स्कूल नहीं हैं और जिन स्टूडेंट्स ने पढ़ाई की है उनके लिए रोजगार के अवसर नहीं है। दृष्टिहीनों को बिजली के पूरे बिल देने होते हैं जबकि ट्रेडर्स और बिजनसमैन को 50 प्रतिशत की छूट है।’

Exit mobile version