indiaprime24.com

योगी सरकार का निर्देश: UP विधानसभा समेत सरकारी दफ्तरों में लगेगी अंबेडकर की फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी विधानसभा, विधानपरिषद समेत सभी सरकारी दफ्तरों एवं शिक्षण संस्थानों में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की फोटो लगाने का निर्देश दिया है। सीएम योगी के आदेश पर प्रदेश सरकार की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

बता दें कि इस अधिसूचना के मुताबिक राज्य सरकार के अधीन आने वाले सभी कार्यालयों में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की फोटो लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि जहां डॉ. भीम राम आंबेडकर का चित्र लगाया जाए, उसके नीचे उनकी जन्म और निर्वाण तिथि अनिवार्य रूप से अंकित की जाए।

उल्लेखनीय है कि सीएम योगी ने लखनऊ में 6 दिसंबर को अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में उनकी फोटो अनिवार्य रूप से लगाई जाने की बात कही थी।

Exit mobile version