indiaprime24.com

अमेरिका ने कम की पाक की आर्थिक सहायता, ईरानी नागरिकों की गिरफ्तारी से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप नाखुश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में चल रहे सत्ता विरोधी प्रदर्शन का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि ईरान की जनता देश में व्याप्त भ्रष्टाचार और आतंकवाद को प्रश्रय देने की नीतियों की खिलाफत कर रही है। ऐसे में यह ईरानी सरकार की जिम्मेदारी है कि वो लोगों की भावनाओं का सम्मान करे। इस समय पूरी दुनिया की निगाहें इस विरोध प्रदर्शन पर है।
वहीं पिछले दिनों कनेडियन परिवार के अपहरण के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए धमकी दी थी कि हर साल हम पाकिस्तान को बड़ी आर्थिक सहायता देते हैं और उन्हें हमारे नागरिकों की मदद करनी होगी।

उसके बाद अमेरिकी प्रशासन ने 255 मिलियन डॉलर की सहायता को रोक लिया था। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी बॉर्डर पर आतंकी गतिविधियों को देखते हुए कड़ी निंदा की थी। बता दें की अमेरिका पाकिस्तान को 2002 से अभी तक 33 अरब डॉलर की आर्थिक सहायता दे चुका है वहीं अगस्त में अमेरिका ने पाकिस्तान को 255 मिलियन डॉलर की सहायता को रोक लिया था।

अब जब कनेडियन कपल छोड़े जा चुके हैं तब अमेरिकी वरिष्ठ अधिकारी पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक राशि पर विचार कर सकते हैं और माना जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में इस बाबत पाकिस्तान से बातचीत करेंगे।

डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानियों के प्रदर्शन पर ट्वीट कर कहा है कि ईरानी सरकार देश की संपत्ति को आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने आगे लिखा कि ईरानी सरकार को ईरानी लोगों की धारणाओं का आदर करना चाहिए। पूरी दुनिया उन्हें देख रही है

Exit mobile version