indiaprime24.com

Bigg Boss Finale से ठीक पहले बेघर हुए आकाश ददलानी, जानें बाहर आकर Top-4 के बारे में क्या कहा?

नई दिल्ली: बिग बॉस 11 में मीड वीक एविक्शन में अर्शी खान, आकाश ददलानी को अपने साथ लेकर घर से बाहर निकल गई हैं. इसी के साथ अब चार कंटेस्टेंट घर में बचे हुए हैं. विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे, हिना खान और पुनीश शर्मा में से कोई एक सीजन-11 का विजेता बन जाएगा. इन चारों में से तीन सेलेब्स हैं, जबकि पुनीश शर्मा कॉमननर हैं. सीजन के मोस्ट एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट माने जाने वाले आकाश ददलानी का सफर 101वें दिन आखिरकार खत्म हो चुका है. बाहर आकर उन्होंने बाकी 4 घरवालों को बधाई दी है.

बाहर आकर आकाश ददलानी ने कहा, “बिग बॉस हाउस में मेरा सफर मौज-मस्ती से भरा रहा. मुझे लगता है हर इंसान को अपनी जिंदगी में एक न एक बार बिग बॉस में जरूर जाना चाहिए क्योंकि वहां सेलेब्रिटी और सामान्य इंसान में कोई अंतर नहीं होता. मैं चारों कंटेस्टेंट को बधाई देना चाहूंगा और कहूंगा कि जो इन सब में बेस्ट है वो सीजन जीते.”

Exit mobile version