indiaprime24.com

पाक PM ने आतंकी हाफिज सईद को कहा ‘साहब’

नई दिल्ली। पाकिस्तान का आतंकियों को लेकर उसकी सोच एक बार फिर सामने आई। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने एक पाक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को साहब कहकर संबोधित किया। अब्बासी ने कहा कि हाफिज सईद साहब के खिलाफ पाकिस्तान में कोई केस नहीं है। वहीं अब्बासी ने भारत के साथ युद्ध की संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि दोनों दोशों को इससे बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कभी भी एकतरफा कार्रवाई में शामिल नहीं रहा है। वह हमेशा बातचीत के लिए तैयार है लेकिन जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर समझौता संभव नहीं है।

पाकिस्तान रेडियो की एक रिपोर्ट के अनुसार खकान ने भारत के सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के हालिया बयान पर कहा कि भारत के कई उद्देश्य हो सकते हैं लेकिन नियंत्रण रेखा पर स्थिति के बारे में समझना चाहिए। गौरतलब है कि जनरल रावत ने कहा था कि अगर सरकार कहे तो सेना पाकिस्तान के परमाणु झांसों को धता बताने और किसी भी अभियान के लिए सीमापार करने को तैयार है। बता दें कि हाफिज़ सईद पर अमेरिका के कड़े रुख के बावजूद भी पाकिस्तान ने उसे नजरबंदी से रिहा कर दिया था।

Exit mobile version