27 और 28 जनवरी को आइपीएल 2018 के लिए खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाएगी। सभी टीमें धुरंधर खिलाड़ियों को अपने बेड़े में शामिल करने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगी। लेकिन इस नीलामी से पहले ही द. अफ्रीका के धुंआधार बल्लेबाज़ जेपी डुमिनी ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट मोमेंटम कप में शानदार बल्लेबाज़ करते हुए इतिहास रच दिया। डुमिनी ने एक ओवर में 37 रन ठोक दिए। डुमिनी ने केप कोबराज की तरफ से खेलते हुए नाइट्स के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया।
कोबराज ने नाइट्स को हराया
नाइट्स के खिलाफ 240 रन की चुनौती का पीछा करते हुए केप कोबराज ने 36 ओवर में 2 विकेट पर 208 रन लिए थे। अपनी टीम को बोनस प्वाइंट दिलाने के लिए डुमिनी ने अगले ओवर में अटैक करने का मन बनाया। एडी ली अगला ओवर फेंकने आए तो डुमिनी ने उनके ओवर में तूफानी बल्लेबाज़ी का नज़ारा पेश किया।
ली की पहले गेंद पर डुमिनी ने स्वीप करते हुए शानदार छक्का लगाया। इसके बाद उन्होंने अगली तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़े। यानि की इस ओवर की चार गेंदो पर 4 छक्के लग चुके थे, लेकिन अगली गेंद पर पर डुमिनी गेंद को हवाई रास्ते से बाउंड्री पार कराने से चुक गए। इस गेंद पर उन्हें 2 रन मिले और इसी के साथ उनके एक ओवर में 6 छक्के लगाने के अरमानों पर भी पानी फिर गया। लेकिन संयोग से अगली गेंद ली ने नो-बॉल फेंक दी। इस गेंद पर डुमिनी ने चार रन बटौरे लिए। केप कोबराज क जीत के लिए अब सिर्फ एक रन की जरुरत थी और इन पांच गेंदों पर 31 रन बना चुके थे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर डुमिनी ने एक बार फिर से छक्का जड़ दिया और अपनी टीम को जीत तो दिलाई ही साथ ही साथ एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
डुमिनी ने तोड़ा गिब्स का रिकॉर्ड
एक ओवर में 37 रन बटौर कर डुमिनी ने हर्शल गिब्स के एक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और वे दुनिया के लिस्ट ‘ए’ मैचों में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे क्रम पर पहुंच गए। डुमिनी ने केप कोबराज की तरफ से नाइट्स के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले द. अफ्रीका की तरफ से लिस्ट ‘ए’ मैचों में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड गिब्स के नाम दर्ज था, जब उन्होंने 2006-07 विश्व कप में नीदरलैंड्स के डॉन वान बुंगे के एक ओवर में 6 छक्कों की मदद से 36 रन बनाए थे।
इनको पीछे नहीं छोड़ पाए डुमिनी
डुमिनी ने इस ओवर में 37 रन बनाए। अब दुनिया के लिस्ट ‘ए’ मैचों में एक ओवर में उनसे ज्यादा रन सिर्फ एल्टन चिगुम्बुरा के नाम दर्ज है, जब उन्होंने अक्टूबर 2013 में ढाका प्रीमियर लीग में अलाउददीन बाबू के एक ओवर में 39 रन बटौर कर बनाया था।