indiaprime24.com

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, पहली बार अंडर-19 विश्व कप सेमीफाइनल में

क्राइस्टचर्च। स्पिनरों के धमाकेदार प्रदर्शन की मदद से अफगानिस्तान ने मेजबान न्यूजीलैंड को गुरुवार को 202 रनों से रौंदकर अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अफगानी टीम ने सभी को चौंकाते हुए पहली बार अंतिम चार में प्रवेश किया, जहां अब उसे ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना होगा।

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी कर 6 विकेट पर 309 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम की पारी 28.1 ओवरों में 107 रनों पर सिमट गई। 310 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही जब फॉर्म में चल रहे रचिन रवींद्र दूसरे ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। अंतरराष्ट्रीय वनडे और बीपीएल में खेल चुके ऑफ स्पिनर मुजीब जादरान ने इसके बाद जैकब भुला (5) और कप्तान कलयुम बोशियर (0) को सस्ते में समेटा। कीवी टीम 20 रनों पर 4 विकेट खोकर गहरे संकट में आ गई। इसके बाद के. क्लार्क (38) और डेल फिलिप्स (31) ने पांचवें विकेट के लिए 66 रन जोड़े। लेकिन लेग स्पिनर कैस अहमद ने दोनों को तीन गेंदो में चलता किया। इसके बाद कीवी पारी 107 रनों पर सिमट गई। मुजीब ने 14 रनों पर 4 तथा कैस ने 33 रनों पर 4 विकेट लिए।

इससे पहले रहमानुल्लाह गुरबाज (69 रन, 7 चौके, 3 छक्के) और इब्राहिम जादरान (68 रन, 5 चौके, 1 छक्का) ने अफगानी टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए शतकीय भागीदारी (117 रन) की। इनके बाद बशीर शाह (67 नाबाद) और अजमतुल्लाह ओमारजाई (66) ने अर्द्धशतकीय पारियां खेलते हुए टीम के स्कोर क 309 तक पहुंचाया।

Exit mobile version