indiaprime24.com

इस तरह आउट होते आपने कभी नहीं देखा होगा, क्या फिक्स था मैच ?

नई दिल्ली: आईसीसी ने संयुक्त अरब अमिरात के एक प्राइवेट टी-20 लीग को संदिग्ध मानते हुए जांच के आदेश दिए हैं. यूएई में खेले गए अजमान टी-20 स्टार लीग के दौरान मैदान पर खिलाड़ियों की गतविधियां संदिग्ध पाई गई है. इस मामले में सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो फुटेज वायरल हो रहा है.

मैच के दौरान बल्लेबाज इस तरह से आउट होते दिख रहे हैं जो बेहद ही हैरान करने वाला है. कई खिलाड़ी जानबूझर रन आउट होते देखे गए. वहीं, कुछ बेहद खराब गेंदों पर अपना विकेट गंवाते नजर आए. दोनों टीमों में यूएई, भारत, पाकिस्तान और कुछ और देशों के खिलाड़ी शामिल थे.

इसके बाद अधिकारियों ने लीग को फौरन रद्द कर दिया और कॉम्टीशन को आगे ना बढ़ाने का फैसला लिया.

इससे पहले इस प्राइवेट टी-20 लीग के लिए यूएई के क्रिकेट बोर्ड से भी मंजूरी नहीं ली गई थी. आईसीसी के एंटी करंप्शन यूनिट को शक है कि कहीं यह स्पॉट फिक्सिंग का मामला तो नहीं है. साथ ही आईसीसी ने अपील की है कि इस संदर्भ में कोई भी अहम जानकारी उनसे साझा कर सकते हैं ताकि जांच में मदद मिल सके.

हालांकि इस प्राइवेट टूर्नामेंट को यूएई क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी की मान्यता नहीं मिली है लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद आईसीसी टूर्नामेंट में खेले गए मुकाबलों की जांच करेगी. आईसीसी के एंटी करप्शन यूनिट के जनरल मैनेजर एलेक्स मार्शल की देख रेख में यह जांच की जाएगी.
इस घटना के बाद देश के मशहूर क्रिकेट स्टेडियम में से एक इस अजमान ओवल क्रिकेट ग्राउंड को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है.

Exit mobile version