indiaprime24.com

जब सीएम ने मजदूरों के साथ खिंचवाई सेल्फी, जाने क्या है मामला ?

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नया मंत्रालय भवन बनने जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस वर्ष तक नया मंत्रालय भवन पूरी तरह से बन कर तैयार हो जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निर्माणाधीन नये मंत्रालय का सोमवार को निरीक्षण किया और यहां काम कर रहे मजदूरों के साथ फोटो भी खिचवाएं।

राजधानी भोपाल में वर्तमान में वल्लभ भवन से मंत्रालयीन गतिविधियां संचालित होती हैं। वल्लभ भवन के पीछे खाली पड़ी भूमि पर और भी भव्य मंत्रालय भवन का निर्माण किया जा रहा है जो लगभग पूरा होने को है। कहा जा रहा है कि इस वर्ष होने जा रहे विधानसभा चुनाव में जो भी सरकार चुनकर आएगी वह नये मंत्रालय भवन से ही संचालित होगी।

मध्यप्रदेश की सरकार ने आधुनिक नई इमारत से मंत्रालयीन कामकाज संचालित करने का निर्णय ले लिया है। राजधानी में मौजूदा मंत्रालय भवन के पास ही नई बिल्डिंग का काम जोरों से चल रहा है। इस बिल्डिंग में जहां सीएम और मंत्रियों के कामकाज के हिसाब से अलग अलग फ्लोर बनाए जा रहे हैं ,तो वहीं नई इमारत में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने किया मंत्रालय भवन का निरीक्षण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय भवन के काम का निरीक्षण किया। सीएम ने यहां काम कर रहे मजदूरों से चर्चा करके उनका उत्साह बढ़ाया, और मजदूरों के साथ फोटो भी खिंचाई। मुख्यमंत्री के दौरे के समय उनके साथ मंत्रालय के कर्मचारी और अधिकारी भी मौजूद रहें।

Exit mobile version