indiaprime24.com

शेयर बाजार की तेजी के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 240 अंक चढ़ा

मुंबई। सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 240 अंक की बढ़त के साथ 34246 के स्तर पर और निफ्टी 78 अंक की तेजी के साथ 10529 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडरैप इंडेक्स में 1.24 फीसद और स्मॉलकैप में 1.57 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार में मिले जुले संकेत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 2.32 फीसद की कमजोरी के साख 21382 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.80 फीसद की बढ़त के साथ 3155 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.87 फीसद की तेजी के साथ 29762 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.01 फीसद की बढ़त के साथ 2387 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 1.38 फीसद की तेजी के साथ 24190 के स्तर पर, एसएंडपी500 1.49 फीसद की बढ़त के साथ 2619 के स्तर पर और नैस्डैक 1.44 फीसद की तेजी के साथ 6874 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

रियल्टी शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.64 फीसद), ऑटो (1.10 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.42 फीसद), एफएमसीजी (0.98 फीसद), आईटी (0.41 फीसद), मेटल (1.56 फीसद), फार्मा (1.10 फीसद) और रियल्टी (1.86 फीसद) की तेजी देखने को मिली है।

टाटा स्टील टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार शेयर्स दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 46 हरे निशान में और 4 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील, ओएनजीसी, अदानीपोर्ट्स, सिप्ला और एक्सिस बैंक के शेयर्स में देखने को मिली है। वहीं, गिरावट एसबीआईएन, बीपीसीएल, एचडीएफसी और वेदांता लिमिटेड के शेयर्स में है।

Exit mobile version