indiaprime24.com

अमरीका: स्कूल में गोलीबारी करने वाला 19 साल का हमलावर निकोलाउस क्रूज़

क्या: एक स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी की वारदात
कब: वैलेंटाइन्स डे की शाम
कहां: अमरीका के फ़्लोरिडा प्रांत में
स्थानीय प्रशासन ने पार्कलैंड इलाक़े के स्टोनमैन डग्लस हाई स्कूल में हुई गोलीबारी में एक टीचर समेत 17 छात्रों की मौत की पुष्टि की है. इस हमले में दर्जनों अन्य छात्र घायल भी हुए हैं.

अधिकारियों का कहना है कि एक बहुत बड़े इलाक़े में फ़ैले इस स्कूल कैंपस में तीन हज़ार से ज़्यादा छात्र पढ़ते हैं.

ब्रोवार्ड काउंटी के शैरिफ़ ने ट्वीट के ज़रिए यह सूचना दी है कि पुलिस ने 19 साल के हमलावर को हिरासत में ले लिया है, जिसकी पहचान निकोलाउस क्रूज़ के तौर पर की गई है.

निकोलाउस क्रूज़ पर है गोलीबारी करने का आरोप
निकोलाउस इसी स्कूल के छात्र रह चुके हैं और कुछ समय पहले ही उन्हें स्कूल से निकाला गया था.

स्थानीय पुलिस ने बताया है कि हमले के वक़्त निकोलाउस ने एआर-15 राइफ़ल ले रखी थी और उनके पास ढेर सारे कारतूस थे.

निकोलाउस ने स्कूल के दरवाज़े से गोलीबारी शुरू की और फिर स्कूल परिसर के भीतर चले गए.

हिरासत में निकोलाउस क्रूज़
स्थानीय मीडिया से मिल रहीं ख़बरों के मुताबिक़, फ़ायरिंग शुरू करने से पहले हमलावर ने स्कूल का फ़ायर अलार्म बजाया, ताकि स्कूल में अफ़रातफ़री मच जाए.

‘हमले से पहले बजा फ़ायर अलार्म’
प्रत्यक्षदर्शी छात्रों ने बताया है कि हमलावर अपने मक़सद में क़ामयाब रहा. जैसे ही फ़ायर अलार्म बजा, छात्र बिल्डिंग से निकलकर बाहर आने लगे.

एक छात्र ने कहा कि किसी को भी ये अंदाज़ा नहीं था कि ऐसा हमला हो सकता है. सभी मानते थे कि ये स्कूल एक सुरक्षित जगह है.

हमले के समय कुछ छात्र स्कूल बिल्डिंग में छिपे थे. उनमें से एक लेक्स ने ट्वीट किया कि हमारे स्कूल में शूटर घुस आया है. वो कैंपस के भीतर है. हमने ख़ुद को क़मरे के भीतर बंद कर लिया है. भगवान जाने ये क्या हो रहा है!

एक अन्य छात्र एन्थ ने ट्वीट किया कि अपनी आंखों पर मुझे भरोसा नहीं हो रहा. मैं कम से कम दस गन शॉट सुन चुका हूं. पुलिस भी कैंपस में आ चुकी है. हम प्रार्थना कर रहे हैं कि ये जल्द बंद हो.

अमरीका में मास शूटिंग
अमरीका की नेशनल काउंसिल के अनुसार, फ़्लोरिडा अमरीका का तीसरा सबसे सुरक्षित समझा जाने वाला शहर है.

अमरीका की एक ग़ैर सरकारी संस्था की रिसर्च में ये बात सामने आई है कि स्कूल या उसके परिसर के इर्दगिर्द इस साल हुई ये 18वीं गोलीबारी की घटना है.

साल 2013 से अब तक अमरीका में 291 ऐसी दुर्घटनाएं दर्ज की गई हैं. जिसका औसत निकाला जाए तो एक दुर्घटना प्रति सप्ताह दर्ज की गई.

24 जनवरी 2017 को कैन्टकी शहर के एक स्कूल में हुई गोलीबारी में भी दो छात्रों की मौत हो गई थी और 17 छात्र घायल हुए थे.

Exit mobile version