indiaprime24.com

Market LIVE: सेंसेक्स 221 अंक चढ़कर 34377 के स्तर पर, मेटल शेयर्स में खरीदारी

(बिजनेस डेस्क)। भारतीय शेयर बाजार में तेजी जारी है। करीब 11.15 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 221 अंक चढ़कर 34377 के स्तर पर और निफ्टी 67 अंक की बढ़त के साथ 10568 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.06 फीसद की बढ़त और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.36 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है। इस दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल शेयर्स में देखी जा रही है। वहीं निफ्टी में शुमार शेयर्स में से सबसे ज्यादा तेजी वेदांता लिमिटेड, हिंडाल्को, इंफोसिस, आइसीआइसीआइ बैंक और एचडीएफसी के शेयर्स में है।

उम्मीद के मुताबिक भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। शुरुआती मिनटों में ही सेंसेक्स ने 140 अंकों के ज्यादा की बढ़त बना ली, वहीं निफ्टी 40 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 10545 के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में भले तेजी दिख रही हो लेकिन चुनिंदा सरकारी बैंकिंग और ज्वैलरी शेयरों में दवाब देखने को मिल रहा है।

मेटल इंडेक्स में चमक

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सभी इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी आज मेटल इंडेक्स में देखने को मिल रही है। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.11 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में आधा फीसद से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है।इसके अलावा निफ्टी बैंक 0.34 फीसद, निफ्टी ऑटो 0.29 फीसद और निफ्टी आइटी इंडेक्स 0.31 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

पीएनबी 6% से ज्यादा टूटा

बुधवार को 10 फीसद टूटने के बाद पंजाब नेशनल बैंक का शेयर आज भी 7 फीसद से टूट गया। इसके अलावा इलाहबाद बैंक का शेयर भी 2 फीसद से ज्यादा टूट गया। इसके अलावा इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, IDBI के शेयर भी गिरावट के साथ कारोबार कर रह हैं। इसके अलावा निफ्टी में शुमार 50 में से 40 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं वहीं। 9 शेयर गिरावट के साथ और 1 बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी इंफ्राटेल, वेदांता लिमिटेड, अदानी पोर्ट्स, HDFC और ICICI बैंक के शेयरों में देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, IOC और कोल इंडिया के शेयरों में देखने को मिल रही है।

एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेत

आज सुबह से तमाम एशियाई बाजारों में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है। करीब 8 बजे जापान का इंडेक्स निक्केई 1.31 फीसद की बढ़त के साथ 21430 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं शंघाई 0.46 फीसद की बढ़त के साथ 3199 के स्तर और हैंगसैंग 1.24 फीसद की बढ़त के साथ 30894 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

तायवान के इंडेक्स कोस्पी की बात करें तो यहां भी 1 फीसद से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है। कोस्पी इंडेक्स 1.11 फीसद की बढ़त के साथ 2421 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सिंगापुर निफ्टी भी 80 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 10540 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में आज भारतीय शेयर बाजार में गैपअप ओपनिंग देखने को मिल सकती है।

अमेरिका और यूरोप में भी बढ़त

बुधवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी और यूरोपीय दोनों ही बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ 1 फीसद की बढ़त के साथ 24893 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 1.34 फीसद की बढ़त के साथ 2698 के स्तर पर और नैस्डेक 1.86 फीसद की बढ़त के साथ 7143 के स्तर पर बंद हुआ। अमेरिकी बाजार बुधवार को लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद हुए।

यूरोपीय बाजार की बात करें तो वहीं भी बाजार में अच्ची खरीदारी देखने को मिली। जर्मनी का इंडेक्स डैक्स 1.17 फीसद की बढड़त के साथ 12339 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं फुटसी 0.64 फीसद की बढ़त के साथ 7213 के स्तर पर बंद हुआ।

सरकारी बैंकिंग शेयर्स से रहे सतर्क

मार्केट एक्सपर्ट आज ट्रेडर्स को सरकारी बैंकिंग शेयरों में सौदे बनाते समय सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। पीेएनबी में सामने आए घोटाले की आंच दूसरे बैंकों पर भी आने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में सरकारी बैंकिंग शेयरों बुधवार की तरह आज भी बिकवाली देखने को मिल सकती है। आपको बता दें कि बुधवार के सत्र में सरकारी बैंकिंग शेयरों वाला इंडेक्स 4 फीसद से ज्यादा टूटकर बंद हुआ। सबसे ज्यादा गिरावट पीएनबी, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के शेयरों में देखने को मिली।

Exit mobile version