indiaprime24.com

कमजोर शुरुआत के बाद गिरावट

शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो वैश्विक कमजोर संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई.पीएनबी घोटाले के सामने आने के बाद इन दिनों बाजार में उतार -चढाव ज्यादा ही देखा जा रहा है.

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरूवार को सेंसेक्स 28 अंक गिरकर 33,817 अंक पर खुला. वहीं निफ्टी 43 अंक टूटकर 10,354 अंक पर खुला.आईटी को छोड़ सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोरी से बाजार में गिरावट बढ़ गई.उधर आज गुरूवार को रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे टूटकर 65.05 के स्तर पर खुला. जबकि बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे बढ़कर 64.76 के स्तर पर बंद हुआ था.

आपको जानकारी दे दें कि गुरुवार सुबह से बाजार में कमजोरी का रुख नजर आ रहा था.सुबह 11 :33 बजे सेंसेक्स 101 अंकों की गिरावट के साथ 33743 के स्तर पर कारोबार कर रहा है , जबकि निफ़्टी 38 अंकों की गिरावट के साथ 10358 के स्तर पर कारोबार कर रहा है . इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी गिरावट रही . बीएसई 101 अंकों की गिरावट के साथ 33743 के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं एनएसई 38 अंकों की गिरावट के साथ 10358 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Exit mobile version