वाशिंगटन। भारत दौरे पर आए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ट्रंप जूनियर के भाषण को लेकर एक अमेरिकी सांसद ने चिंता जताई है। उन्होंने भारत में अमेरिकी राजदूत से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि सुरक्षा छोड़कर राष्ट्रपति के बेटे को कोई विशेष सहूलियत मुहैया नहीं कराई जाए।
डेमोक्रेटिक सीनेटर रॉबर्ट मेनेंडेज ने राजदूत केनेथ जस्टर को पत्र लिखकर कहा कि वह चिंतित हैं कि कारोबारी सम्मेलन में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के भाषण को यह ना समझा जाए कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से बोल रहे हैं।
40 वर्षीय ट्रंप जूनियर इस समय भारत में कारोबारी दौरे पर हैं। वह रियल एस्टेट करोबार ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के उपाध्यक्ष हैं। उनकी यह कंपनी कई भारतीय शहरों में हाई प्रोफाइल परियोजनाएं विकसित कर रही हैं।
न्यूजर्सी से सीनेटर मेनेंडेज ने पत्र में लिखा, “ट्रंप जूनियर की निजी कारोबारी यात्रा के साथ सरकारी मकसद के जुड़े होने को लेकर भ्रम की स्थिति है। यह सुनिश्चित करने के लिए पत्र लिखा कि ट्रंप जूनियर के भारत दौरे में नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए।”