indiaprime24.com

PNB Scam: IT ने लगाया गीतांजलि जेम्स की 1200 करोड़ रुपए की सेज यूनिट पर ताला

नई दिल्ली। देश के सबसे बडे बैंकिंग घोटाले में देश की अलग अलग एजेंसियों की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को आयकर विभाग ने हैदराबार स्थित स्पेशल इकोलॉनिक जोन (सेज) में गीतांजलि ग्रुप की 1200 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त किया है।

आयकर विभाग के अधिकारी ने कहा कि यह संपत्ति आयकर कानून के अंतर्गत जब्त की गई है और यह कार्रवाई गीतांजलि जेम्स पर बनती टैक्स देनदारी को वसूलने के लिए की गई है। उन्होंने बताया कि इस संपत्ति का मूल्य सेज में करीब 1200 करोड़ रुपए आंका गया है। विभाग ने इस संपत्ति पर नोटिस लगा दिया है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी विभाग की ओर से गीतांजलि जेम्स और इसके प्रमोटर मेहुल चौकसी की 7 संपत्तियों को जब्त किया गया है। साथ ही 9 बैंक खाते भी जब्त किए गए हैं। कर चोरी के मामले में विभाग की ओर से पिछले साल जनवरी में हीरा व्यापारी नीरव मोदी के यहां भी छापेमारी की जा चुकी है। साथ ही गीतांजलि जेम्स के प्रवर्तक मेहुल चौकसी के बिजनेस का सर्वे भी विभाग की ओर से किया जा चुका है।

आयकर विभाग, प्रवर्नत निदेशायल, समेत देश की तमाम एजेंसियों की ओर से नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के दफ्तरों पर छापेमारी और संपत्ति सीज करने का सिलसिला देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले के खुलासे के बाद हुआ।

आपको बता दें कि इन दोनों ने ही बैंक के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से गलत ढंग से एलओयू हासिल किए हैं। इस धोखाधड़ी के जरिये कुल 11400 करोड़ रुपए के घोटाले को अंजाम दिया गया। सीबीआई और ईडी दोनों की ओर से इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।

Exit mobile version