indiaprime24.com

ऑस्ट्रेलिया: माइकल मैककॉरमेक बने नए उप प्रधानमंत्री

कैनबरा
ऑस्ट्रेलिया में नए उप प्रधानमंत्री ने सोमवार को पदभार संभाल लिया। नेशनल्स पार्टी के सांसदों ने माइकल मैककॉरमेक को अपना नेता चुना। उनके पूर्ववर्ती बार्नबाय जॉयस ने यौन उत्पीड़न आरोपों के चलते इस्तीफा दे दिया था।

हालांकि उन्होंने संसद से इस्तीफा नहीं दिया ताकि प्रतिनिधि सभा में प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल को प्राप्त एक सीट का बहुमत कायम रहे।
प्रधानमंत्री की लिबरल पार्टी के साथ नैशनल्स पार्टी के गठबंधन समझौते के चलते जॉयस स्वत: ही उप प्रधानमंत्री बन गए थे।

उप प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद 53 वर्षीय मेककॉरमेक ने कहा, ”मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि लोग यह जान लें कि मेरे रूप में उन्हें एक योद्धा मिला है। मेरे सामने एक बड़ी चुनौती है।”

जॉयस का निजी जीवन इन दिनों विवादों में हैं। विवाह के 24 साल बाद वह अपनी पत्नी से अलग हो गए। उनकी चार बेटियां हैं। पिछले दिनों जॉयस और उनकी पूर्व प्रेस सचिव के अफेयर की खबरें आई थीं। जॉयस की पूर्व प्रेस सचिव अप्रैल में उनके बच्चे को जन्म देने वाली हैं।

Exit mobile version