indiaprime24.com

सीरिया के रासायनिक युद्ध में मदद दे रहा है उत्तर कोरिया!

वाशिंगटन : संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया रासायनिक हथियारों में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को सीरिया भेज रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन उपकरणों में एसिड-रिजिस्सटेंट टाइल्स, वाल्वस और पाइप्स हैं। इनमें संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि उत्तर कोरिया ने अपने मिसाइल विशेषज्ञों को सीरिया की हथियार निर्माण इकाइयों में भेजा है। संयुक्त राष्ट्र ने फिलहाल यह रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की है।

सीरियाई सुरक्षाबलों द्वारा क्लोरिन गैस के इस्तेमाल की खबरों के बाद यह आरोप सामने आया है। हालांकि सीरिया में राष्‍ट्रपति बशर अल असद की अगुवाई वाली सरकार ने अपने खिलाफ लगने वाले आरोपों से इनकार किया है। सीरिया पर पिछले साल भी इदलिब प्रांत में रासायनिक हमले का आरोप लगा था। यह हमला विद्रोहियों के नियंत्रण वाले खान शयखुन कस्बे में हुआ था, जिसमें करीब 70 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे। मृतकों और घायलों में बच्‍चे भी शामिल थे।

अमेरिका सहित अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय ने इसके लिए सीरियाई सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया, पर असद सरकार ने इससे इनकार किया। अमेरिका ने तो यहां तक कहा था कि सीरिया को इसकी ‘भारी कीमत’ चुकानी होगी।

इस बीच, सीरिया को रासायनिक युद्ध में कथित तौर पर मदद देने वाला उत्‍तर कोरिया खुद अपने परमाणु कार्यक्रमों को लेकर प्रतिबंधों का सामना कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों आगाह किया कि उत्तर कोरिया पर पहले दौर के प्रतिबंधों के काम ना करने पर उस पर दूसरे दौर के प्रतिबंध लगाए जाएंगे, जो बहुत ज्यादा कठोर हो सकते हैं।

Exit mobile version