लगातार चार दिन की बढ़त के बाद दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। कमजोर वैश्विक संकेत और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से घटी मांग के चलते सोना 460 रुपये गिरकर 31390 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। वहीं, चांदी की कीमतें भी 250 रुपये कमजोर होकर 39300 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। कीमतों में गिरावट कमजोर इंडस्ट्रीयल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से उटान के चलते देखने को मिली है।
ट्रेडर्स के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में कमजोर संकेतों के चलते सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही। फेडरल रिजर्व के नए चेयरमैन जिरोम पॉवेल ने यह संकेत दिए कि महंगाई को काबू रखने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रहेगी। मंगलवार को अमेरिकी संसद के समक्ष पॉवेल ने आने वाले वर्षों में आर्थिक वृद्धि और मॉनेटरी पॉलिसी पर केंद्रीय बैंक का आउटलुक बताते हुए यह बात कही।
वैश्विक बाजार में सिंगापुर में सोना 0.07 फीसद की कमजोरी के साथ 1316.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.37 फीसद की कमजोरी के साथ 16.32 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई है। देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 460 रुपये की गिरावट के साथ कीमतें क्रमश: 31390 रुपये और 31240 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते चार सत्रों में सोने की कीमतों में 500 रुपये की बढ़त दर्ज की गई थी। गिन्नी के भाव, हालांकि, 24800 रुपये प्रति आठ ग्राम के स्तर पर स्थिर रहे हैं।
सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। चांदी तैयार 250 रुपये की कमजोरी के साथ 39300 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधारित डिलिवरी 425 रुपये की कमजोरी के साथ 38125 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गया है। चांदी के सिक्कों का भाव 74000 रुपये लिवाल और 75000 रुपये बिकवाल प्रति सैंकड़ा के स्तर पर स्थिर रहे हैं।