indiaprime24.com

Oscars 2018: श्रीदेवी को दी श्रद्धांजलि, शशि कपूर को भी किया याद….

नई दिल्ली: 13 केटेगरी में नॉमिनेट हुई फिल्म ‘द शेप ऑफ वॉटर’ ने 4 अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं, जबकि फिल्म ‘डनकर्क’ ने तीन ऑस्कर जीते. ऑस्कर समारोह के स्मृति खंड में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शशि कपूर और श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी गई.

बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता शशि कपूर ने फिल्म ‘द हाउसहोल्डर’, ‘शेक्सपियर वाला’ , ‘द गुरु’, ‘बाम्बे टॉकी’ और ‘इन कस्टडी’ के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ख्याति हासिल की थी. पिछले साल चार दिसंबर को मुंबई में अभिनेता का निधन हो गया था. वहीं, पहली महिला सुपरस्टार कही जाने वाली श्रीदेवी का दुबई में 24 फरवरी को अचानक निधन हो गया था.

भारतीय अभिनेताओं के अलावा जेम्स बॉन्ड अभिनेता रॉजर मूर, मैरी गोल्‍डबर्ग और जोहान जोहानसन, जॉन हेअर्द और सैम शेफर्ड को भी श्रद्धांजलि दी गई.

Exit mobile version