indiaprime24.com

100 अंक गिरकर खुला शेयर बाजार, निफ्टी भी फिसला

मुंबई। दुनियाभर के बाजारों से मिल रहे संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 100 अंक गिरकर खुला और खबर लिखे जाने तक स्थित संभली और मामूली बढ़त के साथ 33319 के स्तर पर नजर आया वहीं निफ्टी 8 अंकों की गिरावट के साथ 10240 पर कारोबार कर रहा था।बाजार को नीचे ले जाने में सबसे ज्यादा भूमिका सरकारी बैंकों में छाई बिकवाली की है।

मिडकैप-स्मॉलकैप का हाल

छोटे मझौले शेयर भी आज के कारोबार में दवाब के साथ कारोबार कर रहे हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.30 फीसद और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.48 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। जिन शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है उनमें वकरांगी, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज, टीआई फाइनेंनशियल होल्डिंग, टीटागण वैगन और दिलीप बिल्डकॉन के शेयर शामिल हैं।

शुरुआती मिनटों में ही जहां आइटी इंडेक्स 1 फीसद से ज्यादा के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है वहीं सरकारी बैंकिंग इंडेक्स 1.50 फीसद कमजोर होकर और मेटल इंडेक्स 1 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इसके अलावा फार्मा में 0.80 फीसद, रियल्टी 0.48 फीसद और ऑटो 0.37 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

निफ्टी में चढ़ने वाले शेयरों की तुलना में गिरने वाले शेयरों की संख्या ज्यादा है। निफ्टी के 50 में से 39 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं 11 शेयर हरे निशान में हैं। आइटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियां निफ्टी की टॉप 5 गेनर हैं। एचसीएल टेक 1.46 फीसद, टीसीएस 1.28 फीसद, विप्रो 1.05 फीसद, टेक महिंद्रा 0.71 फीसद और इंफोसिस 0.64 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

गिरावट वाले शेयरों में सबसे ऊपर आइसीआइसीआइ बैंक का शेयर है। ये 2.81 फीसद की गिरावट के साथ निफ्टी का टॉप लूजर है। इसके अलावा इंडियाबुल्स हाउसिंग, अदानी पोर्ट्स, एसबीआइ और हिंडाल्को के शेयर में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। ये सभी शेयर 1.5 से 2.5 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

ग्लोबल मार्केट से आज भारतीय बाजार को मिलेजुले संकेत मिले। मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार सपाट बंद हुए। डाओ 9 अंक की मामूली बढ़त के साथ 24884 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं एसएंडपी 7 अंक चढ़कर 2728 के स्तर पर और नैस्डैक 41 अंक मजबूत होकर 7372 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एशियाई बाजारों की बात करें तो करीब 9:30 बजे निक्केई 113 अंक गिरकर 21304 के स्तर पर है। वहीं शंघाई 4 अंक ऊपर 3294 के स्तर पर, हैंगसैंग 107 अंक नीचे 30402 के स्तर पर और कोस्पी एकदम सपाट 2412 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Exit mobile version